• October 15, 2025

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों ने जोर पकड़ा जनसभा स्थल का अफसरों ने लिया जायजा

 पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों ने जोर पकड़ा जनसभा स्थल का अफसरों ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितम्बर के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। गंजारी में होने वाले जनसभा स्थल पर दोनों अफसरों ने तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारी समय से पूर्व पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।

इसके बाद करसड़ा में नवनिर्मित अटल आवासीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद कार्य पूर्ण न कराये जाने पर दोनों अफसरों ने गहरी नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं ठेकेदार को आज ही मुख्य गेट के पास जमीन समतलीकरण एवं अन्य आवश्यक कार्य पूर्ण कराए जाने की कड़ी हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी क्लास रूमों के साथ ही पठन- पाठन के लिए आवश्यक अन्य व्यवस्थाओं को देखा।विद्यालय के पीछे अवशेष प्लास्टर, वाश वेशिंग का कनेक्शन व भूमि समतलीकरण कार्य अब तक न हो पाने पर भी नाराजगी जताई तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करके जाने को हिदायत दी। अफसरों ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता को भी संबंधित सड़क के निर्माण कार्य को अभी तक पूर्ण न कराए जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मरम्मत कराने को कहा।

उधर,गंजारी में सभा स्थल पर मंच और पंडाल के लिए जर्मन हैंगर लग रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितम्बर को पीएम मोदी के आयोजन की तैयारियां परखने आ रहे हैं। वह गंजारी का दौरा भी करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास व प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को प्रमाणपत्र देने के साथ प्रधानमंत्री उनसे संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ ही यूपीसीए के अध्यक्ष व सचिव भी मौजूद रहेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *