लालबाग परेड मैदान में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस की शुरू हुई तैयार
जगदलपुर, 3 अगस्त । बस्तर संभाग मुख्यालय के लालबाग परेड मैदान में 15 अगस्त को 77 वीं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा वेरीकेटिंग हेतु जमीन में गड्ढों की खुदाई शुरू कर दी गई है, वहीं कार्यक्रम देखने आने वालों के लिए टेंट लगाने की व्यवस्था की जा रही है। 15 अगस्त के दिन परेड के लिए पुलिस विभाग के द्वारा रिहर्सल की शुरुआत कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंड बजने वाले महिला पुरुष जआनाें ने भी आज शनिवार काे रिहर्सल में भाग लिया। 15 अगस्त के नजदीक पहुंचने के साथ ही तैयारियां जाेर-शाेर के साथ चलने लगेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लालबाग परेड मैदान में विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं रिहर्सल के लिए आने लगेंगे।






