डाक मतपत्र वोटिंग आज से तीन दिन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए डाक मतपत्र वोटिंग प्रक्रिया सोमवार 6 नवंबर से शुरू होकर अगले 3 दिन 8 नवंबर तक चलेगी। इसमें चुनावी ड्यूटी वाले कर्मचारी वोट डाल सकेंगे।
चुनाव ड्यूटी में लगे मध्यप्रदेश के कर्मचारी सोमवार से डाक मतपत्र से वोटिंग करेंगे। डाक मतपत्र से वोटिंग तीन दिन चलेगी। 6-7-8 नवंबर तक चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग के साथ वोटिंग कराई जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में यह मत पत्र सभी विधानसभाओं में भेजे जा रहे हैं. इस बार कर्मचारी मत पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे और केंद्र पर ही वोट डाले जाएंगे।
