आस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा थमाकर लगाया सात लाख का चूना
जींद, 27 जुलाई। सदर थाना पुलिस ने आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दे, फर्जी वीजा देकर सात लाख रुपये हड़पने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव लोहचब निवासी राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह विदेश जाने का इच्छुक था। जिसके चलते उसका संपर्क गोहाना में कार्यालय चलाने वाले शक्ति सागवान से हुआ। जिसने वर्क वीजा पर आस्ट्रेलिया भेजने की एवज में 18 लाख रुपये की डिमांड की। आधे रुपये पहले तथा आधे रुपये बाद में देने के लिए कहा। जिस पर उसने बिना बिचौले के रुपये देने से मना कर दिया। काम होने तक गोहाना निवासी बिट्टू के पास राशि रख दी गई। सात मई 2023 को आरोपित ने उसका वीजा भेजा ओर 12 मई टिकट करवाने की बात कही।
जिस पर आरोपित को 18 लाख रुपये बिचोले से दिलवा दिए। जब उसने एंबेसी में वीजा की जांच करवाई तो वह फर्जी निकला। जिस उसने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने 11 लाख रुपये वापस दे दिए। बकाया राशि बाद में देने की बात कही। बावजूद इसके रूपयों को नही लौटाया। जब उसने दबाव डाला तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने शनिवार काे राजेश की शिकायत पर आरोपित शक्ति सांगवान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।