• December 25, 2025

पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 21 गोवंशों को मुक्त कराया

 पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार कर 21 गोवंशों को मुक्त कराया

कुठौंद थाना पुलिस ने मंगलवार की आधी रात को चेकिंग के दौरान गो तस्करी के लिए जा रहे 21 गोवंशों को मुक्त कराया है। मौके से दो ट्रक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीतीरात को सर्विलांस, एसओजी और कुठौंद थाना पुलिस की सयुंक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली तो उसमें 21 गोवंश पाए गए।

 

ये भी पढ़ें………मीरजापुर : परमहंस आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में श्रद्धालु की मौतhttps://ataltv.com/devotee-died-under-suspicious-circumstances-came-to/

इस दौरान ट्रक में सवार बिहार के रहने वाले पांच युवक सुनील कुमार गुप्ता, मिंटू, राजेंद्र, अकबर खान, शत्रुघन सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि वे लोग इन गाेवंशों को ट्रक में लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे। इस दौरान उनके दो साथी फरार हो गए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि दो ट्रकों में 12 गाय, छह बछड़े तीन बछियाें को मुक्त कराया गया है। तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *