फर्जी गन लाइसेंस मामले में कर्ण बाग में पुलिस ने की रेड

जम्मू, 30 जुलाई । जम्मू में पकड़े गए फर्जी 435 गन लाइसैंस मामले में आज पुलिस ने एक बार फिर से आरोपी तीर्थ सिंह के कर्ण बाग स्थित गन हाउस व एक अन्य इमारत पर छापा मारा और इस दौरान कई दस्तावेज भी जुटाये है।
सूत्रों का मानना है कि इस मामले में अब जल्द ही कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते है लेकिन पुलिस की पकड़ के बाहर तीर्थ सिंह अग्रिम जमानत लेने की फिराक में है। जबकि पुलिस इसे लेकर कोर्ट परिसर पर भी नजर बनाये हुए है।
