पूर्व ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के हत्यारों का कई घंटें बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी सुराग
मझोला थानाक्षेत्र में गुरुवार की शाम को भाजपा नेता और पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उम्मीदवार अनुज चौधरी की तीन अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की पांच टीमें हत्याकांड के खुलासे को लेकर जांच में जुटी हुई है।
क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि जनपद संभल के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव अलिया नेकपुर निवासी बीडीसी सदस्य भाजपा नेता और असमोली ब्लॉक से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उम्मीदवार अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित हाउसिंग सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के टी-7 फ्लैट नंबर 402 में रहते थे। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे अनुज चौधरी अपने नखासा थाना क्षेत्र के गांव भड़वारा निवासी दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी के अंदर सड़क पर टहल रहे थे। उसी दौरान गेट नंबर दो से घुसे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी।
इस मामले में अनुज के ही एक दोस्त अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव सलामतपुर निवासी संदीप कुमार ने संभल के असमोली ब्लॉक प्रमुख ऐचोड़ा कम्बोह के गांव हाजीबेड़ा संतोष देवी के पति आरोपित प्रभाकर, उनके बेटे अनिकेत, गांव भवालपुर निवासी अमित कुमार व पुष्पेंद्र समेत चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। नामजद आरोपितों में अमित कुमार का भाई हत्या के एक मामले में जिला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद एसएसपी हेमराज मीणा ने पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस की पांच टीमें गुरुवार रात से ही जांच पड़ताल में जुटी हैं। एक टीम जहां अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाल चुकी है। वहीं दूसरी टीम नामजद आरोपितों की तलाश में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं, उम्मीद है जल्द ही कोई ठोस सुराग मिलेगा, जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सके।




