• December 30, 2025

बनबसा में करोड़ों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

 बनबसा में करोड़ों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत बनबसा क्षेत्र में एसओजी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 605 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक का मूल्य करोड़ों में बताया जा रहा है। यह प्रदेश में इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी है।

पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान गढ़ीगोठ-नेपाल कच्चे मार्ग पर बाइक यूपी27एडी/7826 बजाज सीटी 100 में आरोपित जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला शहाजहांपुर को 605 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस टीम की इस शानदार सफलता पुलिस महानिरीक्षक ने 10 हजार रुपये नकद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी।

आरोपित के खिलाफ थाना बनवसा में एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से एक मोबाइल फोन, 3940 रुपये भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मान सिंह बिलसन्डा, शाहबाद, हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है। भाई के गिरफ्तार होने के बाद उसने स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी। उसने सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा है। इसलिए उसने इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुई स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने के लिए जा रहा था, जब वह पकड़ा गया। पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत में स्थित नशा मुक्ति केन्द्रों व गांव-गांवों में जाकर नशे के विरुद्ध युवाओं को मोटिवेट किया जा रहा है। साथ ही युवाओं को नशे का मार्ग छोड़कर खेलकूद आदि रचनात्मक कार्यों की तरफ मोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस टीम में एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई ललित पाण्डेय एस ओ जी, एचसी मतलूब खान, एचसी गणेश सिंह जगवीर सिंह, एचसी संजय शर्मा, कांस्टेबल नवल किशोर, सूरज कुमार , विनोद जोशी सर्विलांस, गिरीश भट्ट सर्विलांस, सद्दाम हुसैन-सर्विलांस शामिल रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *