• October 16, 2025

40वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी रवाना

 40वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी रवाना

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कर्नाटक के नेहरू इंडोर स्टेडियम सिमोगा में सात से नौ जुलाई तक आयोजित होने वाले 40वीं नेशनल जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के चार खिलाड़ी सहित बिहार के 26 खिलाड़ी शामिल होंगे।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सभी खिलाड़ी रविवार को रवाना हो गए। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव-सह-प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे देश भर के खिलाडी जूनियर वर्ग मे भाग ले रहे हैं।बिहार के 26 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे है। जिसमें बेगूसराय के तीन बालक एवं चार बालिका खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेगी।

उन्होंने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग के अंडर-44 किग्रा में सुमन कुमारी, अंडर-46 किग्रा में तन्नू प्रिया, अंडर-49 किग्रा में श्रृष्टि कुमारी, अंडर-52 किग्रा में आस्था कुमारी तथा बालक वर्ग में अंडर-45 किग्रा में सिद्धित कुमार, अंडर-48 किग्रा में लक्ष्य भंगलिया, अंडर-80 किग्रा में मो. गुलफाम आलम बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उपरोक्त खिलाड़ियों में चार खिलाड़ी कल्याण केंद्र ताइक्वांडो क्लब के हैं, जबकि दो खिलाडी बरौनी ताइक्वांडो क्लब एवं एक खिलाडी बीहट क्लब के हैं। इन खिलाडियो का चयन मुजफ्फरपुर में आयोजित 34 वीं राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर किया गया है। यह सभी खिलाड़ी सीनियर महिला खिलाड़ी आकांक्षा कुमारी के साथ रवाना हुए हैं।

रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र में आयोजित शुभकामना समारोह मे जिला ताइकवांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। आप आत्मविश्वास एवं ऊंचे मनोबल के साथ मुकाबले में जाएं, आपकी सफलता निश्चित है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों को केवल खेल पर ही ध्यान देना है। जिला ताइक्वांडो संघ उन्हें उपकरण के साथ-साथ तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराती रहेगी।

समारोह का संचालन करते हुए कल्याण केंद्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद ने कहा कि यहां के खिलाड़ी पिछले दस वर्षो से पदक जिला और राज्य को देते आ रहे है। पूर्ण विश्वास है की संदर्भित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती ने कहा कि जिस तरह यहां के खिलाड़ी पूर्व में विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं, इस बार भी बेगूसराय को गौरवान्वित करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *