• January 1, 2026

जिला रोजगार कार्यालय में 12 जून को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

 जिला रोजगार कार्यालय में 12 जून को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 12 जून को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जॉजगीर में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय अब लाईवलीहुड कऍलेज सोसायटी, जांजगीर परिसर में संचालित हो रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक न्यूट्रीनिटी क्रॉप केयर प्रा. लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 36, ग्रुप लीडर के 02 एवं टीम लीडर के एक पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। उक्त पद हेतु केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक रखा गया है। कंपनी द्वारा वेतनमान 9000 से 25000 रुपये निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदक का कार्यक्षेत्र खरसिया, सक्ती एवं बिलासपुर रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *