कन्हौली पंचायत के लोगों का जल शक्ति विभाग पर फूटा गुस्सा

बिश्नाह की पंचायत कन्हाल के चक झराला गांव के लोगों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार पदर्शन किया। पर्दशनकरियो ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के घरों तक पहुंचने के बजाये पानी नालियों में बह रहा है। इसका कारण जगह जगह से पानी की लीकेज होना है। पाईपें जगह-जगह टूटी हुई है। पाइनों की सही तरीके से जोड़ी भी नहीं गई है जिसा कारण पीने योग्य पानी नालियों में बह रहा है लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा जल्द इस और ध्यान दिया जाए ताकि लोगों के घरों में पानी पंहुच सके।
