बाना चक्क गांव में नहर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान

बिश्नाह, 15 जून (हि.स.)। बिश्नाह के बाना चक गांव में नहर का पानी ओवरफ्लो होने पर स्थानीय लोगों में रोष है। नहर में इतना पानी छोड़ दिया गया है कि पानी नहर से बाहर आ रहा है। कुछ जगहों पर तो पानी लोगों के घरों में भी जा रहा है। और तो और नहर पर बनाए गए छोटे लोहे के पुल भी पानी मे डूब रहे हैं और इससे लोगों का नहर पार करना मुशिकल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि हर साल जब भी नहर में पानी छोड़ा जाता है तो नहर ओवरफ्लो हो जाती है। नहर के पार स्कूल भी है जहां बच्चों को जाने में परेशानियां हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभाग को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन कोई भी राहत नहीं मिली। लोगों ने एक बार फिर मीडिया के जरिए मांग की है कि जहां पर नहर के दोनों किनारे पक्के किए जाए और उनकी उंचाई भी बढ़ाई जाए ताकि नहर का पानी ओवरफ्लो न हो।
