ट्रेलर ने पैदल चल रहे पैदल यात्रियों को मारी टक्कर: हादसे में एक युवक की मौत, बाईस घायल
दौसा जिले के महुआ थाना इलाके में मंगलवार अलसुबह तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और वहीं बाईस लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है, उनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि सोमवार सवेरे एक पदयात्रा में शामिल कई लोग बालाजी के दर्शन के लिए आ रहे थे और बालाजी के मंदिर से कुछ दूरी पहले ही एक ट्रेलर ने पदयात्रियों को टक्कर मार दी।
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि हादसा जयपुर आगरा नेशनल हाईवे नंबर 21 पर हुआ था। जहां दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में स्थित पाखर सेकंड गांव में रहने वाले बैरवा समाज के लोग मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पदयात्रा लेकर आ रहे थे। बालाजी मंदिर के नजदीक थाना इलाके में स्थित पाटोली क्षेत्र से गुजरने के दौरान एक बेकाबू ट्रेलर ने पदयात्रा को टक्कर मार दी। हादसे के पहले ट्रेलर ने पदयात्रा के पीछे आ रहे जुगाड़ को जोरदार टक्कर मारी और उसके बाद जुगाड़ को घसीटता हुआ पदयात्रा में ले गया। इस हादसे में तोताराम बैरवा की मौत हो गई और वहीं बाईस लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रेलर और जुगाड़ दोनो को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा फिलहाल एक की मौत हुई है,लेकिन कई लोग गंभीर घायल हैं। सम्भवतः मौतों की संख्या बढ़ सकती है। इधर हादसे के बाद पाखर सेकंड गांव में रहने वाले बैरवा समाज के लोग अस्पताल पहुंचने लगे हैं।