मरीजों का बढ़ा मेडिकल कॉलेज पर विश्वास, हो रहे सफल ऑपरेशन

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शासन स्तर पर कुछ इमरजेंसी सेवाओं के लिए संसाधनों की आवश्यकता है। शासन स्तर से संस्तुति के बाद यहां के स्थानीय मरीजों व आसपास के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के मौर्य ने बताया कि पिछले साल 2022 में ओपीडी 236868, आईपीडी 7275 मेजर ऑपरेशन, 1233 माइनर ऑपरेशन, 6018 टोटल ऑपरेशन और कुल 7314 हुए। वहीं वर्ष 2023 में ओपीडी 336451, आईपीडी 208995, मेजर ऑपरेशन 3486, माइनर ऑपरेशन 19570 टोटल ऑपरेशन 23056 हो चुके हैं। एम्स की तर्ज पर मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन व्यवस्था कराई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना चालू है। आयुष्मान योजना के तहत 335 मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है।
प्राचार्य डॉ. मौर्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जल्द पीजी की उपलब्धता होने के बाद सुचारू रूप से हर रोग के इलाज होने शुरू हो जाएंगे। सरकार को लगातार पत्राचार किया जा रहा है।
