मालदा रेलवे अस्पताल में लगी आग से दहशत

मालदा, 31 जुलाई मालदा रेलवे अस्पताल में बुधवार को आग लगने से दहशत फैल गयी। मरीज व उनके परिजन अस्पताल परिसर में निकलने लगे। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की एक इंजन मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकलकर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
दमकलकर्मियों के मुताबिक, यह आग बाहर लगे एसी की वजह से लगी थी, हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
