• December 28, 2025

पलवल में सहकारिता मंत्री ने सुनी शिकायतें

 पलवल में सहकारिता मंत्री ने सुनी शिकायतें

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कुल 12 में से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया। शेष शिकायतों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उन्हें लंबित रख लिया गया। सहकारिता मंत्री शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में परिवाद समिति की मासिक बैठक में एजेंडे में शामिल परिवादों का निपटान करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का जल्द से जल्द निपटान समय पर किया जाये।

इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल, जेजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत, पूर्व विधायक रामरतन, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, पलवल चीनी मिल प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, तहसीलदार संजीव नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *