पालघर से भारती कामड़ी पहली महिला के रूप में पहुंचेगी संसद ये इंडिया की गारंटी है- कैप्टन सत्यम ठाकुर

एकजुटता के तमाम दावों के बावजूद पालघर में महायुति के घटक दलों के “सुर-ताल” आपस में मिल नहीं पा रहे हैं। जिससे सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर रार शुरू है।कहीं सीट को लेकर पार्टियों की जिद तो कहीं नेताओं के तेवर की वजह से गठबंधन के साझे चूल्हे की “खिचड़ी” का जायका बिगड़ता दिख रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद भी राज्य की पालघर लोकसभा सीट पर एनडीए के उम्मीदवार को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे की प्रत्याशी भारती कामड़ी पालघर में प्रचार अभियान में जुट गई हैं।
कहीं ये वजह नहीं?
पालघर लोकसभा सीट से शिंदे सेना के नेता राजेंद्र गावित सांसद है,लेकिन इस बार भाजपा पालघर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती है। जिससे भाजपा और शिंदे सेना में खींचतान मची हुई है और दोनों पार्टियां पालघर लोकसभा सीट पर अपना अपना दावा ठोक रही है। भाजपा तो खुलकर शिंदे के सांसद गावित का विरोध कर रही है। इसलिए पालघर लोकसभा सीट का मामला दिल्ली दरबार में विचाराधीन है। और चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिलहाल इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामड़ी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ना शुरू हो गया है।
इंडिया की एकजुटता से एनडीए में घबराहट – कैप्टन सत्यम ठाकुर
कांग्रेस के प्रदेश सचिव कैप्टन सत्यम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने वाली भारतीय जनता पार्टी की राजनीति है, जबकि दूसरी ओर सत्य, साहस और धैर्य से जनता के लिए अथक परिश्रम करने का इंडिया गठबंधन का संकल्प है। कैप्टन ने दावा किया कि पालघर के लोगों और आदिवासियों का पूरा विश्वास इंडिया गठबंधन के साथ है। इसी से घबरा कर एनडीए अब तक पालघर लोकसभा सीट से उम्मीदवार तक मैदान में नही उतार पाया है। कैप्टन ने कहा कि राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) की उम्मीदवार भारती कामड़ी के साथ मजबूती से खड़ा है। और पालघर से पहली महिला के रूप में भारती कामड़ी लोकसभा चुनाव जीतकर यहां से संसद पहुंचेगी।
