बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में केवी इंटर कॉलेज लक्सर के कीड़ा मैदान में बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्र से आई बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व सभी खिलाडि़यों एवं अतिथियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर सावित्रीबाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ लक्सर क्षेत्र के समाजसेवी एवं नेशनल मास्टर्स गेम के मेडलिस्ट एथलीट विजय पाल ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस दौरान दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के अंत में गोल्डन माइल रन (1600 मी दौड़) का आयोजन भी किया गया, जिसमें बालक वर्ग में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकेडमी रुड़की के बालकों का बोलबाला रहा, जबकि बालिका वर्ग में रोजलाइंस स्पोर्ट्स अकादमी की बालिकाओं ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट गुलशन अली ने किया। उन्होंने अपने खेल जीवन के अनुभव को सभी खिलाड़ियों को अवगत करते हुए उनको एक अच्छा खिलाड़ी बनने को प्रेरित किया।
निर्मल संतपुरा के संत जगजीत सिंह शास्त्री, बड़ा अखाड़ा उदासीन के संत गोविंद दास महाराज, जिला ओलंपिक एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष एवं प्रदीप चौधरी, एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल चेयरमैन जसवीर सिंह (बसेड़ा), सचिव भारत भूषण, हरिद्वार सैनी आश्रम के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट, सचिव प्रमोद सैनी, डॉ धूम सिंह सैनी, सीनियर एथलीट विकास कुमार ने सभी विजेता बालिकाओं को बधाई प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी शुभकामना दीं।




