• December 27, 2025

सरकार के खिलाफ विधानभवन की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन

 सरकार के खिलाफ विधानभवन की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन

मुंबई, 4 जुलाई। महाराष्ट्र में विपक्ष ने गुरुवार को किसानों को न्याय दिलाने के लिए विधान भवन की सीढ़िय़ों पर भजन-कीर्तन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने दूध की कीमत बढ़ाने, किसानों को उनके नुकसान भरपाई करने और कर्ज माफी की सरकार से मांग की।

गुरुवार को विपक्षी विधायक सभा शुरु होने से पहले ही विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्र होकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विपक्ष ने सरकार पर दूध उत्पादकों को उचित कीमत न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे दूध उत्पादकों की हालत गंभीर हो गई है। साथ ही सरकार दूध पावडर आयात करने से बाजार में भी उनके दूध की खपत नहीं हो पा रही है। किसानों को अभी तक कर्ज माफी नहीं दी गई है, जबकि किसानों से सरकार बड़े पैमाने पर कर वसूल रही है।

इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोरात, अजय चौधरी, जयंत पाटिल, पृथ्वीराज चव्हाण, यशोमति ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *