भारत-म्यांमार सीमा पर अभियान तेज, असम राइफल्स ने जब्त किए हथियार
इंफाल, 25 जुलाई । मणिपुर में बीते 15 माह से जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है। खासकर भारत-म्यांमार सीमा पर असम राइफल्स सघन अभियान चला रही है। सीमा पार से आकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के पुख्ता सबूतों के बाद सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में ‘कंबिंग ऑपरेशन’ शुरू कर दिया है।
पूरे सीमावर्ती क्षेत्र को सुरक्षा वालों द्वारा ‘सेनीटाइज’ किया जा रहा है। इन अभियानों के दौरान हालांकि उग्रवादी नहीं पकड़े जा सके हैं लेकिन भारी मात्रा में हथियार बरामद हो रहे हैं।
इसी कड़ी में असम राइफल्स ने गुरुवार को बताया कि राज्य के सोंगडो के सामान्य क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने एक सिंगल बैरल गन, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक इम्प्रोवाइज्ड लॉन्ग रेंज हैवी मोर्टार, एक 9 एमएम कार्बाइन मशीन गन गोला-बारूद और युद्धक सामान बरामद किया। बरामद सामान मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।
सुरक्षा बल अलग-अलग टुकड़ियों में सीमावर्ती इलाकों के साथ ही राज्य के प्रायः सभी जिलों में अभियान चला रहे हैं।