• January 2, 2026

नवादा में 34 हजार रुपये के साथ साईबर अपराधी गिरफ्तार

 नवादा में 34 हजार रुपये के साथ साईबर अपराधी गिरफ्तार

नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार के एक एटीएम में शनिवार को एक संदिग्ध लड़का को पकड़ा गया। जिसका नाम अक्षय कुमार पिता नरसिंह ताती ग्राम भीखमपुर थाना रूपो है। जिसे जांच के बाद साइबर अपराधी के रूप में चिन्हित किया गया ।

नवादा जिले के पकरीबरमा थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद पता चला कि वह साइबर क्राइम करता है ।जब तलाशी ली गई तो उसके पास से साइबर क्राइम का 34000 रुपया और 4 अवैध एटीएम बरामद किया गया।उसके निशानदेही पर उसके भाई उत्तम कुमार को ग्राम भिखमपुर से पकड़ा गया। उसका घर तलाशी के बाद और 27 एटीएम कार्ड ,5 मोबाइल ,9 सिमकार्ड ,1 लैपटॉप, 6 चेकबुक और आधार कार्ड और बहुत सारे कागजात बरामद किया गया।इसमें और भी लोग शामिल है जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस अपराधी की गिरफ्तारी से एक बहुत बड़ा साइबर अपराध के रैकेट का भंडाफोड़ होगा ।जिसका प्रयास पुलिस कर रही है। जल्द ही आम जनता के सामने बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अपराधी के साथ कई लोग मिलकर साइबर अपराध के सहारे पड़े पैमाने पर आबादी कमाई का कार्य कर रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *