• October 18, 2025

गांधी जयंती पर गंदगी से परेशान लोग धरने पर बैठे

 गांधी जयंती पर गंदगी से परेशान लोग धरने पर बैठे

एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर फतेहाबाद शहर में गांधी जयंती के दिन स्वच्छता को लेकर लोगों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। दरअसल, शहर की पॉश कालोनी जगजीवनपुरा के लोग पिछले काफी दिनों से सीवरेज व्यवस्था ठप्प होने से काफी परेशानी है।

सड़कों पर फैली गंदगी से परेशान इन लोगों ने आज धरना दिया और गांधी जयंती पर ‘बापू हम शर्मिंदा हैं’ के बैनर लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड के पार्षद मोहन लाल नारंग ने किया।

वार्ड पार्षद मोहन लाल नारंग व वार्ड के अन्य लोगों ने बताया कि एक तरफ शासन-प्रशासन गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कह रहा है वहीं पिछले कई दिनों से परेशान उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन गांधी जयंती पर बापू गांधी की बेइज्जती कर रहा है इसलिए लोगों को गांधी जयंती के दिन स्वच्छता अभियान के दौरान यह धरना देना पड़ा।

पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि वार्ड वासियों को पहले आवारा पशुओं को लेकर, फिर बंदरों को लेकर और अब सफाई समस्या को लेकर धरना देना पड़ रहा है। लोग पूछते हैं कि क्या अब उनका यही काम रह गया है। वार्ड वासियों व पार्षद ने बताया कि पिछले 20 दिन से ज्यादा समय से क्षेत्र का मेन सीवरेज ब्लॉक है और गंदा पानी गलियों में खड़ा है। लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे।

प्रशासन व लोगों के बनाए गए व्हाट्सएप गु्रप में बार-बार शिकायतें दी जा रही हैं, लेकिन कहीं उनकी सुनवाई ही नहीं हो रही। मोहन लाल नारंग का कहना है कि 1 अक्टूबर को ऐसे-ऐसे लोग झाडू लेकर फोटोसैशन करवाते दिखते जिन्होंने कभी घर में भी झाडू नहीं लगाई और अब स्वच्छता अभियान के नाम पर सडक़ों पर झाडू लगाकर लोगों के लाखों रुपए बर्बाद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें भी स्वच्छता अभियान में शामिल होने को कहा गया, लेकिन वे लोगों को क्या शिक्षा दें, जब उनके वार्ड व घर के आगे ही इतनी गंदगी फैली हुई है। लोगों ने बताया कि वे पिछले 5 सालों से सीवरेज की पाइपें बदलने की मांग कर रहे है लेकिन प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 अक्टूबर तक उनकी सीवरेज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जनस्वास्थ्य विभाग के बाहर धरना देंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *