राजगढ़ः स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम लखेरा जोड़ के समीप स्कूटी और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बाइक सवार पति-पत्नी को गंभीर चोटें लगी है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और बाइक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लखेरा जोड़ के समीप बाइक और स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार मांगीलाल (75) पुत्र गुलाबसिंह सौंधिया निवासी लहरची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार अमरसिंह पुत्र कालूजी और उसकी पत्नी रामदुलारीबाई को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भंवरलाल (30) पुत्र बजेसिंह सौंधिया निवासी आम्बा कालीपीठ की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
