सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

सिलीगुड़ी, 08 जुलाई सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि चार घायल हो गए है। मृतक का नाम सुमित उरांव है। वह खोरीबाड़ी के निवासी था। वहीं, घायलों के नाम कुलित उरांव, राहुल टोप्पो, अमृत उरांव और अनुराज टोप्पो है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात खोरीबाड़ी के बुरागंज इलाके में एक निर्माणाधीन पुल में दो बाइक आपस में टकरा गयी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गये। घायलों को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं, दूसरे व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जबकि तीन लोगों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
