कांवड़ियाें वाली बोलेरो पेड में टकरायी, चालक की मौत, तीन गंभीर

कोडरमा, 1 अगस्त । जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत मारुति चौक के पास गुरुवार की सुबह कांवड़ियाें वाली बोलेरो के पेड़ में टक्कर मारने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान चंदन कुमार कसेरा ( 35 ) बताया गया। घायलों की पहचान विजय कुमार (30 ), संयोग पांडेय (37 ) और आकाश मेहता (40 ) के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार बोलेरो में चार लोग सवार होकर देवघर से पूजा करके अपने घर हजारीबाग लौट रहे थे। इसी दौरान नवलशाही थाना क्षेत्र के मारुति चौक के पास सुबह लगभग 5 बजे जानवर बचाने के चक्कर में बोलेरो एक पेड़ में जाकर टकरा गई जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद व पुलिस के सहयोग से इन्हें कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा चालक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन घायलों का इलाज सदर में चल रहा है।
