गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, आठ घायल
गिरिडीह, 18 जून। जिले के गांवा-तिसरी थाना इलाके में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गये। बताया गया कि गांवा थाना इलाके के सतगांवा के मलहत में सवारियों से भरा यात्री वाहन पलट गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दूसरी ओर, तिसरी थाना इलाके तिसरी मंडरो के खिजुरी मोड में मंगलवार को एक सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार तिसरी के सिंधो के धोवापाट निवासी दिलीप यादव परिवार के साथ झारखंड धाम से पूजा कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी वैगन-आर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वाहन एक खड़ी गाड़ी से टकरा गया। इसमें दिलीप यादव, फूलमती देवी, अभिषेक यादव, बुधन यादव और शीला देवी चोटिल हुए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।




