हजारीबाग में 17 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
जिले की कोर्रा थाना पुलिस ने सियारी चौक के नजदीक से ब्राउन शुगर बेचने वाले लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण कुमार चतरा जिले के पथलगड्डा थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी है। इसके पास से पुलिस ने 17 ग्राम ब्राउन शुगर, बाइक सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चतरा के विभिन्न ब्राउन शुगर के डीलरों से ब्राउन शुगर को खरीद कर हजारीबाग में छात्रों एवं युवाओं को ऊंचे दामों पर बिक्री करता है।