ब्राह्मण महासभा के पहल पर विधायक एवं सीओ ने जूस पिला कराया अनशन समाप्त
गैर कानूनी तरीके से दाखिल खारिज कराने के विरोध में पिछले 10 दिनों से लगातार ज्योति मिश्रा द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था।जिस कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी।बुधवार को ब्राह्मण महासभा के अथक प्रयास से पूर्व मंत्री सह विधायक अलोक रंजन और कहरा सीओ लक्ष्मण प्रसाद और ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डब्बू मिश्र, सरंक्षण मंडल के संजय मिश्र,किशोर राय,कोषाध्यक्ष रौशन मिश्रा, बनगांव वार्ड सदस्य रवि शंकर, युवा समाजसेवी योगेश के मौजूदगी में विधायक डॉक्टर रंजन के द्वारा जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया गया।
सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा और विधायक अलोक रंजन ने आश्वासन दिया की दोषियों पर कारवाई कर जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डब्बू मिश्रा ने पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन और सदर एसडीओ प्रदीप झा से निवेदन किया की जल्द से जल्द इस समस्या का निदान हो।अनशनकारी महिला ने कहा कि मुझे एक माह में कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया है।यदि एक महीने में कार्य पूर्ण नही हुआ तो पुन: आमरण अनशन करुंगी।



