एक तरफ हो रही थी चुनाव की तैयारी तो दूसरी तरफ धरने की तैयारी
कल घोसी उपचुनाव के प्रचार का आखिरी दिन था। जहां बीजेपी से लेकर सपा दोनों ही पार्टियां जमकर प्रचार कर रही थी। बीजेपी और सपा पार्टीयों ने इस चुनाव के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। तो वहीं एक तरफ जहां घोसी उपचुनाव के प्रचार हो रहे थे तो दूसरी तरफ़ बीजेपी के ही नेता धरने पर बैठे है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अपनी ही सरकार में धरना देना कोई आम बात नहीं है। यूपी में इससे पहले भी कई बार बीजेपी विधायकों ने अपनी सरकार और विधायकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। तो वहीं ऐसा ही मामला यूपी के उन्नाव जिले से आया है जहां बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने सिंचाई विभाग की लापरवाही का इल्जाम लगाया है। यूपी के उन्नाव में एक नहर पर पुलिया बनवाने के लिए बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला ने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताया था लेकीन विधायक की इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हुई थी। बात न मानने पर विधायक नाराज़गी जताते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक के प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर बीजेपी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। और विधायक का समर्थन करने लगे विधायक के धरने पर sdm भी फोर्स के साथ पहुंचे और विधायक को मानने में जुट गए।
टूटी पुलिया के नहीं बनने से नाराज भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने पुलिया का निर्माण नहीं कराया उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में जनता के बीच कैसे जाएंगे और कैसे वोट मांगेंगे धरने पर बैठे भाजपा विधायक ने कहा कि यह पुलिया बीते 8 9 महीने महीने से खराब है उन्होंने बताया कि 1 महीने पहले सिंचाई विभाग के अदिश राशि अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह को टूटी पुलिया के बारे में फोन कर जानकारी दी थी उन्होंने कहा कि उनके विभाग में या पुलिया नहीं आती। विधायक ने बताया जब 15 दिन बाद दोबारा इस संबंध में अभियंता को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में आता है विधायक के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर उन्होंने के और संबंधित अन्य अधिकारी से जानकारी मांगी थी। भाजपा विधायक ने कहा कि जब मैं इस रास्ते से आया और अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने कहा की पुलिया बन रही है विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मैं पुलिया के रास्ते से गुजर रहा था और देखा की जमीन पर कोई भी काम नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं बाईपास तक नहीं बना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत छोटी पुलिया है इसे एक महीने में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी लेकिन इतने महीने बीच जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं मुझे कष्ट है कि जनता की समस्या अधिकारी नहीं सुन रहे।



