बुजुर्ग पिता ने बेटे पर लगाया देखभाल न करने व मारपीट का आरोप

राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरिया में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति ने बेटे पर सही से देखभाल न करने, विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित बेटे के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक देखभाल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम रामपुरिया निवासी माधुलाल (65) पुत्र जगन्नाथ दांगी ने बताया कि बेटा रामबाबू उसकी व पत्नी की सही तरीके से देखभाल नही कर रहा है। विरोध करने पर उसने बीती रात मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ धारा 24, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक देखभाल कल्याण अधिनियम 2007, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
