• December 28, 2025

सोनीपत: पहल के आधार पर समस्याओं को सुलझाएं अधिकारी

 सोनीपत: पहल के आधार पर समस्याओं को सुलझाएं अधिकारी

सोनीपत, 5 जुलाई । सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि अधिकारी जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करें। विभाग की लापरवाही की वजह से छोटी समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने शुक्रवार को शहीद भगत सिंह कालोनी स्थित पार्क में पौधारोपण करने के उपरांत कालोनिवासियों की समस्याएं सुनी व अधिकारियों को तुरंत समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। पार्क में माली नियुक्त नहीं की गई है। पार्क में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। पार्क के साथ में निगम का समुदायिक केंद्र है, उसकी हालत भी दयनीय है। कम्यूनिटी सेंटर में न तो सफाई व्यवस्था न ही उसकी सही देखभाल हो रही है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर बने शौचालयों की सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए। पार्क में जलभराव की समस्या का समाधान अधिकारी हर हाल में करें। विधायक ने कहा कि पौधरोपण वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। सेक्टर-15 में सीनियर सीटिजन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में भी पौधारोपण किया। नरेंद्र हुडडा, राजेश दहिया, भलेराम जांगड़ा, कमल हसीजा, मनोज गुप्ता, बबला, सरदार मोहन सिंह मनोचा, बिजेंद्र मलिक पार्षद, राजन खुराना, राजेश मिड्डा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *