मस्जिदों में ही अदा करें नमाज,खुले में न करें कुर्बानी : जिलाधिकारी मृदुल
गंगा दशहरा व बकरीद को लेकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर खुले में कुर्बानी न करें और मस्जिदों में ही नमाज अदा की जाए।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद, नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराएं। कुर्बानी के बाद अवशेष को उचित स्थान पर गहरा गड्ढा खोदवाकर उसमें ब्लीचिंग, नमक व चूना डालकर समुचित तरीके से ढकवा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेंगे कि कुर्बानी पूर्व से निर्धारित परंपरागत स्थलों पर ही की जाए। त्योहार पर कोई नई परंपरा कायम नहीं की जाएगी।
एसपी अपर्णा गुप्ता ने सीओ, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। बैठक में एडीएम रामप्रकाश, एडीएम नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, एएसपी सत्यम, एसडीएम सदर जितेन्द्र सिंह, शहर काजी आफाक हुसैन, समाजसेवी रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।




