• December 28, 2025

पच्चीस हजार के इनामी अपराधी सुधांशु उर्फ लाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पच्चीस हजार के इनामी अपराधी सुधांशु उर्फ लाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी सुधांशु उर्फ लाला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। सुधांशु उर्फ लाला पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात अपराधी विगत कई महीनो से फरार चल रहा था। इस पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप था।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 के 11 जुलाई की शाम को प्रखंड कार्यलाय वारिसलीगंज के सामने 400 मीटर की दुरी पर 63 वर्षीय उपेन्द्र सिंह पिता स्व कामेश्वर सिंह घर दौलतपुर थाना वारिसलीगंज की हत्या उनके ही नवनिर्मित मकान में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। परिजनो द्वारा थाने में अज्ञात अपराधकर्मियो के विरूध हत्या कांड का मुकदमा दर्ज कराया गया था। कांड के उद्धेदन के लिए जिले के एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरवां के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष वारिसलीगंज और एस आई राजु कुमार एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

पुलिस के अनुसंधान के दौरान इस घटना के कई तथ्य सामने निकल कर से। जिसमें वर्ष 2017 में वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में अनिल सिंह की पत्नी को डायन का आरोप लगाते हुए अर्धनग्न की अवस्था में पूरे गाँव में कुछ लोगों के द्वारा घुमाया गया था। उक्त घटना में मृतक उपेन्द्र सिंह के अलावे विवेकानन्द सिंह की भी अहम भुमिका थी। उक्त घटना का बदला लेने के अनिल सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह एवं उसके साथियों के द्वारा वर्ष 2018 में विवेकानन्द सिंह की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी। उक्त हत्या के बाद गुड्डू सिंह अपराधी बन गया तथा अपने बहनोई के चचेरे भाई कुख्यात अपराधकर्मी बकमा निवासी रघुनाथ सिंह के संरक्षण में अपराध करने लगा। अभी रघुनाथ सिंह एवं गुड्डू सिंह हत्या के कांड में बेउर जेल पटना में बंद है। दोनो जेल से ही षडयंत्र रचकर गुड्डू सिंह अपने छोटे भाई सुधांशू कुमार उर्फ लाला एवं रघुनाथ सिंह के बड़े भाई रामानन्द सिंह के होने वाले साले राहुल सिंह पिता महेश कुमार सिंह घर ओनामा थाना शेखोपुरसराय जिला शेखपुरा के द्वारा बदला लेने के उदेश्य से उपेन्द्र सिंह की हत्या करवा दिया।

गठित एसआईटी टीम द्वारा आसूचना संकलन तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड का सफलता उद्वेदन पूर्व में ही कर दिया गया। घटना करने वाले मुख्य शुटर राहुल सिंह पिता महेश कुमार सिंह घर ओनामा थाना शेखपुरा सराय जिला शेखपुरा को पांच दिनों के अन्दर एक देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए देसी कट्टा और अपाची बाइक को भी बरामद कर लिया गया। घटना में शामिल अभियुक्त सुधांशू कुमार उर्फ लाला फरार चल रहा था।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लागतार छापेमारी कर रही थी। वहीं कोर्ट के आदेश पर इसके घर की कुर्की भी की जा चुकी थी। कुर्की होने के बाद पुलिस को कुख्यात अपराधी सुधांशु उर्फ लाला के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया और कुख्यात अपराधी को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर पुल के पास से सुधांशू कुमार उर्फ लाला को एक देशी पिस्तौल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *