नितीश राणे ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र , छात्रों को बुर्का पहनकर परीक्षा न देने दिया जाए
अपने बयानों से सुर्ख़ियों में बने रहने वाले महाराष्ट्र के मंत्री नितीश राणे एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. नितीश राणे ने बड़ी मांग कर दी हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री दादा भूसे को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्रों पर बुर्खा पहनकर आने पर रोक लगाने की मांग की हैं.
नितीश राणे ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को बुर्का पहनकर परीक्षा देने की अनुमति न दें. साथ ही, आवश्यकता महसूस होने पर मामले के अनुसार जांच के लिए महिला पुलिस या अधिकारी या शिक्षक कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं.
वहीं नितीश राणे ने ये भी कहा की 10वी और 12वी परीक्षार्थियों बुर्के में इलेक्ट्रिक डिवाइस छुपाकर ला सकती हैं. क्योंकी भविष्य की पूरी नीव इसी पर होती हैं इसलिए ज्यादा सम्भावना होती हैं बच्चे इस परीक्षा में नक़ल करते हैं. अगर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बुर्का पहनकर प्रवेश दिया जाता हैं तो ये संभव हैं की बच्चा जरूर ही चीटिंग क्र सकता हैं. क्योंकी अगर बच्चा बुर्के के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूज़ कर रहा हैं तो ये संभव हैं वो बच्चा चीटिंग क्र सकता हैं .उन्होंने आगे लिखा, “किसी आकस्मिक स्थिति में अगर कोई आपत्ति उठती है, तो इससे सामाजिक एवं कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे कई विद्यार्थियों को हानि उठानी पड़ सकती है. अतः राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को बुर्का पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोकने हेतु त्वरित कार्रवाई की जाए और आपके स्तर से इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं.
