जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कई जगहों पर एनआईए के छापे

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ग्राम ढांगरी में हुए आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को पुंछ जिले में कई जगहों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की सहायता से एनआईए की कई टीमों ने शनिवार को पुंछ जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी फिलहाल जारी है। पुंछ जिले के गुरसाई गांव के दो लोगों पर आतंकियों को शरण देने के मामले में एनआईए पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि विगत एक जनवरी को ग्राम ढांगरी में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गयी थी और 13 घायल हो गए थे।
