• October 22, 2025

फतेहाबाद: एनएचएम कर्मचारियों तीसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

 फतेहाबाद: एनएचएम कर्मचारियों तीसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

फतेहाबाद, 28 जुलाई  एनएचएम कर्मचारियों को पक्का करने, सातवें वेतन आयोग का लाभ देने, कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, ईएल, एचआरए की एवज में नियमानुसार क्वाटर अलॉट करने, हड़तालों का काटा गया वेतन देने और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी नेशनल हैल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने कामकाज ठप्प रखते हुए नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों के दोनों संगठनों एनएचएम कर्मचारी संघ व स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ ने मिलकर सांझा मोर्चा का गठन किया है और उसी साझा मोर्चा के बैनर तले यह आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को एम्बुलैंस, लेबर रूम, बच्चों की नर्सरी व टीकाकरण सहित सभी तरह की सेवाएं हड़ताल के कारण प्रभावित रही।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग के उच्चाधिकारी एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे है। हर बार की तरह इस बार भी बातचीत में केवल कोरे आश्वासन देकर हड़ताल को खत्म करवाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा सरकार व अधिकारियों को बता चुका है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। विपिन शर्मा ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान इन कर्मचारियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड मरीजों की जान बचाने का काम किया। उस समय सरकार ने उनकी सेवाओं को सराहा लेकिन जब उनकी मांगों को पूरा करने का समय आया तो अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं, जिससे एनएचएम कर्मचारी काफी निराश है। उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों ने चार दिन की हड़ताल की घोषणा कर रखी है। इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तो सांझा मोर्चा की बैठक बुलाकर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। आंदोलन के कारण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभावित होने की जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *