फर्रुखाबाद: डॉक्टर की लापरवाही से नवविवाहिता की मौत, दो दिन पहले हुई थी शादी
कम्पिल थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक की लापरवाही से नवविवाहिता की मौत हो गई। दो दिन पहले ही मृतक महिला की शादी हुई थी। बहू की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया। ससुरालीजन गम में डूबे हुए हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौंरिया निवासी अतुल पाल की शादी बीती 24 जून को शाहजहांपुर के कस्बा कलान निवासी शिवानी के साथ हुई थी। 25 जून को शिवानी विदा होकर अपने ससुराल आयी थी।मृतका के भाई गुड्डू ने बताया कि 26 जून को शिवानी के गले में छालों की शिकायत पर उसे पड़ोस के ही गांव कटिया में प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया था। आराम न मिलने पर बीती शाम कायमगंज के पटवनगली स्थित एसएसजी हेल्थ केयर सेंटर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर की लापरवाही से मंगलवार को उपचार के दौरान शिवानी की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर के सही इलाज न करने पर महिला की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि नव विवाहिता की मौत के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।




