बजरंग दल के जिला संयोजक बनें मुकेश, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा , 12 अगस्त । नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के दुधपनियाँ गांव निवासी मुकेश कुमार को सोमवार को बजरंग दल का जिला संयोजक मनोनीत किया गया, जिसके बाद सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें अंगवस्त्र देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी बैठक में चर्चा किया गया।
बीजेपी के प्रखण्ड उपाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि कौआकोल प्रखण्ड में हर घर तिरंगा को लेकर मंगलवार को कौआकोल बाजार एवं रानीबाजार में जनसम्पर्क चलाया जाएगा। मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार,जवाहर लाल,सूरज साव,महेंद्र सिंह,परशुराम आदि मौजूद थे।
