• September 8, 2024

धर्मशाला में ठहरे तीन युवकों से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

 धर्मशाला में ठहरे तीन युवकों से चिट्टा बरामद, गिरफ्तार

शिमला, 27 जुलाई । राजधानी शिमला में पंजाब से घूमने आए दो पर्यटकों से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपित पर्यटक शिमला के पुराने बस अड्डे के पास एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे। इनके साथ शिमला का एक स्थानीय युवक भी था। शिमला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को बीते शुक्रवार देर रात को सूचना मिली कि बुटेल धर्मशाला, ओल्ड बस स्टैंड शिमला में तीन युवकों द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम बुटेल धर्मशाला के एक कमरे में पहुंची। यहां पर तीन व्यक्ति युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने जब उनकी जानकारी जुटाई तो उन्होंने अपना नाम लखविंदर निवासी मकान नंबर बी-3/196 गली 6 लाइन बाजार फरीदकोट पंजाब उम्र 20 वर्ष, मनीष कुमार मकान नंबर बी-2/192 वार्ड नंबर 18 जतेंद्र चौक, जनिया मोहल्ला फरीदकोट पंजाब उम्र 31 वर्ष और अनंत भारद्वाज निवासी द्वारकागढ़ राम बाजार शिमला जिला शिमला उम्र 18 वर्ष बताया। उनके कब्जे से 3.54 ग्राम चिट्टा बरामद की गई।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने शनिवार को बताया कि आरोपितों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *