नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद 25 को, चस्पा किया पोस्टर-बैनर
सरायकेला, 23 जुलाई। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने जिले के कराइकेला थाना क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है।
बताया जाता है कि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाया है। साथ ही नक्सली बुकलेट भी छोड़ा है। इसकी सूचना पर कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने पुलिस दल के साथ गांव पहुंच कर मंगलवार काे बैनर-पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया।
नक्सली नेता कॉमरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को बिहार-झारखंड बंद बुलाया है। नक्सली हर साल 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीदी सप्ताह भी मनाते हैं। इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से मारे गए साथियों को याद करते हैं। साथ ही अपने मकसद को पूरा करने के उद्देश्य से पूंजीवाद, सम्राज्यवाद और नौकरशाही का विरोध करते हैं।