श्रीगोपाल जी मंदिर में मनाया जा रहा है नंदोत्सव, श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर ले रहे हैं धर्मलाभ
मुरैना, 27 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पश्चात मंगलवार काे नंदोत्सव मनाया जा रहा है। जिले के किशनपुर गांव में भगवान श्रीकृष्ण बाल्यरूप में श्रीगोपाल जी के नाम से श्रद्धालुओं को सदियों से दर्शन दे रहे हैं। आज सुबह से ही मंदिर पर दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना के साथ नंदोत्सव का आनंद ले रहे हैं। मुरैना से मंदिर तक 6 किलोमीटर के मार्ग ने ग्रामीणजन श्रद्धालुओं के लिये प्रसादी व पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य दिवस जन्माष्टमी को बीती रात श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनाया । दूसरे दिन मंगलवार सुबह से ही किशनपुर के श्रीगोपाल जी मंदिर में नंदउत्सव मनाया जा रहा है। आज श्रद्धालुओं को भगवान श्रीगोपाल जी का भोग प्रसादी वितरण किया जा रहा है। नंदोत्सव के दौरान सम्पूर्ण गांव श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा हुआ है। वहीं मंदिर परिसर के बाहर आज मेले का आयोजन भी किया गया है। मंदिर के गर्भगृह की आकर्षक साज-सज्जा धार्मिक रीतियों के अनुसार की गई है। वहीं भगवान की श्रीचरण चौकी के दर्शन सहज भाव से श्रद्धालुओं को कराये जा रहे हैं।
किवदंतियों के अनुसार लगभग 500 वर्ष पूर्व गोवर्धन गिर्राज जी से भगवान श्रीनाथ जी ने नाथ द्वारा राजस्थान के लिये बिग्रह किया। इस दौरान उन्होंने किशनपुर गांव में वर्षाकाल के दौरान चार्तुमास व्यतीत किया। भगवान की सेवा मेें लगे ग्रामीणों ने पुन: बिहार किये जाने पर भगवान से रूकने का अनुरोध किया। श्रद्धालुओं की सेवा से प्रसन्न भगवान ने श्री गोपाल जी के बाल्यरूप में स्वयं को स्थापित कर दिया। उसी समय से यहां पर भगवान श्रीगोपाल जी को पूजा अर्चना बाल्य लीलाओं के अनुसार ही की जा रही है। धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार गोवर्धन गिर्राज जी से श्रीनाथ द्वारा तक भगवान श्रीनाथ जी की 12 चरण चौकियों में से एक मुरैना के किशनपुर गांव में है। मंदिर प्रबंधन द्वारा नाथ द्वारा मंदिर के अधिकांश नियम का अनुशरण कर भगवान श्रीगोपाल जी की सेवा की जा रही है।



