• December 31, 2025

जैन मुनि की हत्या के विरोध में निकाली मौन रैली

 जैन मुनि की हत्या के विरोध में निकाली मौन रैली

जिले के जैन समाज और सनातन धर्म मंच के द्वारा कर्नाटक में 05 जुलाई को जैन आचार्य कामकुमारनंदी की हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को नगर के मुख्यमार्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक मौन रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और जैन मुनियों, सभी समाज के साधु संतो की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा करने की मांग की है।

उल्लेखनीय हो कि कर्नाटक के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुका में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य कामकुमार की 05 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिये, इस जघन्य हत्याकांड के कारण सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में, सभी धार्मिक समाजों में दुख व रोष व्याप्त है।इस ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज आपसे अपेक्षा करता है कि दोषी व्यक्तियों को उनके इस कृत्य के अपराध की सजा देने हेतु विशेष कोर्ट का गठन कर उन पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। साथ ही आपसे आग्रह है कि सम्पूर्ण भारत में सभी धर्मो के तीर्थ क्षेत्रों, जैन समुदाय के मुनिगणों एवं आर्यिका माताओं के चातुर्मास एवं पदविहार के समय उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा की पूर्ण गारण्टी लेते हुए समस्त जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें।

जैन समाज और सनातन धर्म मंच का कहना है की अहिंसा के राह पर चलने वाले जैन मुनि की निर्मम हत्या करना निंदनीय घटना है जिसका सभी समाज विरोध करता है ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। जैन समाज और अन्य सभी समाज के साधु संतो की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए ये हमारी मांग है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *