पर्वतारोही अनिता कुंडू हरियाणा के मुख्यमंत्री ऑफिस में ओएसडी नियुक्त
हरियाणा पुलिस में एसआई पर्वतारोही अनिता कुंडू की अब मुख्यमंत्री कार्यालय में एंट्री हो गई है। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) (मोटिवेशन) तैनात किया गया है। वह युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूक करेंगी।
अनिता कुंडू ने हाल ही में नेपाल की माउंट मकालू फतह की है। यह चोटी 8481 मीटर ऊंची है। इससे पहले वह तीन बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक आरोहण कर चुकी हैं। नेपाल यात्रा से पहले अनीता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। मूल रूप से हिसार जिले की रहने वाले अनिता कुंडू प्रदेश के विश्विवद्यालयों, कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगी।




