बेकाबू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, चार जख्मी
घाटमपुर थाना क्षेत्र में पतारा गांव के पास शुक्रवार को बेकाबू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार चार लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।
घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी राकेश पाल का 25 वर्षीय बेटा लोकेश पाल प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को वह मोटर साइकिल से घाटमपुर जा रहा था। इसी दौरान घाटमपुर के पतारा गांव के पास वह पहुंचा था कि एक बेकाबू कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार लोकेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार बैंगलोर निवासी सनवास वेग, भरुवा सुमेरपुर केपीटीएल ऑफिस के सीनियर एक्जीक्यूटिव उमेश प्रसाद जायसवाल, हैदराबाद निवासी आदित्य, फतेहपुर के चौडगरा निवासी रोहित घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष कहना है कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि कार सवार फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में थे। फ्लाइट शुक्रवार दोपहर कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से थी। जिसके लिए कंपनी की ओर से उन्हें कार मिली थी। कार से भरुवा सुमेरपुर केपीटीएल कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव उमेश प्रसाद जायसवाल उन्हें छोड़ने चकेरी जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। सभी को मामूली चोट आई है। जिसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए। तहरीर मिलते ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।