मोतिहारी में आपसी रंजिश में चली गोली,दो युवक घायल,एक की हालत नाजुक
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पर फायरिंग हुई।जिसमें एक युवक को सीने में गोली लगी है दूसरे युवक के आंख को छूते हुए गोली निकल निकल गई।
दोनों घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना शुक्रवार देर रात की है। इसकी वजह रंजिश बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।घटना के अनुसार सीने में गोली लगने से जख्मी युवक श्याम की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरे जख्मी कुणाल सिंह ने बताया कि अपने भतीजे श्याम के साथ पतौरा से अपने गांव बसंतपुर जा रहा था। रास्ते में एक गन्ने के खेत के समीप बने पुलिया के पास 10 से 12 लोग पहले से मौजूद थे,जिन्होंने उन पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जिससे श्याम के सीने में गोली लगी ,एक गोली मेरे आंख को छूते हुए निकल गई है।
ऊसने बताया पुरानी रंजिश के कारण भतीजे को गोली मारी गई है। जिसके बाद वह गन्ने के खेत में छुप गया जबकि श्याम शोर मचाते हुए भागने लगा।जिसे खदेड़कर उन लोगों ने उसके सीने में गोली मार दी। वह वही जख्मी होकर गिर गया। उसने बताया कि पुराने विवाद के एक मामले में सुलहनामा लगाकर वापस लौट रहे थे तभी उन लोगों ने गोली मारी।फिलहाल पुलिस इन दोनों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।