तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत

दिनभर रही कड़ी धूप एवं तेज गर्मी के बाद सोमवार रात 11 बजे तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश ने गर्मी से राहत देने का काम किया। बीते एक सप्ताह से मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
सोमवार सुबह से मौसम साफ था और सूरज का पारा चढ़ा हुआ था। मुरादाबाद के लोगों दिनभर उमस भरी भीषण गर्मी झेली। रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ एकाएक तेज बारिश होने लगी। 1 घंटे की लगातार बारिश में कई मोहल्लों व कॉलोनियों में पानी भर गया। बारिश होने से मौसम में नमी आ गई और एक पखवाड़े से गर्मी झेल है लोगों को काफी राहत महसूस हुई।
