इंडियन ऑयल के एलपीजी प्लांट में गैस पाइप लाइन में रिसाव की हुई मॉक ड्रिल

जिला प्रशासन व एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) द्वारा भोंडसी क्षेत्र के नया गांव स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में गैस पाइप लाइन रिसाव को लेकर मॉक ड्रिल की गई। दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन तैयारी की जांच किए जाने के लिए यह ऑफ साइट इमरजेंसी ड्रिल थी।
इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की टीम ने पाइप लाइन गैस रिसाव होने की स्थिति में वहां पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के तौर तरीकों के बारे में बताया। वहीं मॉक ड्रिल के बाद कमियों एवं त्रुटियों की चर्चा के लिए समीक्षा बैठक भी की गई।
ऑफ साइट इमरजेंसी ड्रिल के तहत नयागांव में इंडियन ऑयल की एलपीजी गैस पाइप लाइन लीक हो गई। गैस रिसाव के बारे में तुरंत बाद लाइनमैन ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। वहां से इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल तत्काल इंजीनियरों की टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उसके बाद एनडीआरएफ द्वारा गैस रिसाव से संबंधित आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल देखने को मिली।
घटना स्थल पर गैस रिसाव वाले स्थान पर आग लगने पर इसे उच्च लेवल की आपात स्थिति मानते हुए कंपनी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को घटना के बारे में सूचित किया गया और स्वयं जिला आपदा प्रबंधन की नोडल अधिकारी एवं डीआरओ पूनम अपनी टीम के साथ वहां पहुंची। इसके बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें विभिन्न आपदा सुरक्षा उपायों के माध्यम से हालात पर काबू पाती हैं। इस गैस लीकेज में कुछ लोग भी घिरे हुए दिखाए गए, जिन्हें संबंधित टीमों द्वारा प्राथमिक सहायता देते हुए उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया।
