रामपुर के मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर बताया पानी का महत्व

जिले की जीवनदायिनी महानदी का पानी लगातार सूखते जा रहा है। साथ भू जल स्तर भी तेजी से घटते जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। इसी चिंता की वजह से कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर जिले में 15 जून तक जल जगार उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को जरुरत के हिसाब से कम से कम पानी का उपयोग करने, वर्षा जल संचयन कराने के लिए रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे प्रेरित होकर शनिवार को कुरुद विकासखंड के ग्राम रामपुर के मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर लोगों को एक एक पानी की बूंद का महत्व बताया। इसके साथ ही आने वाले बारिश के मौसम में पौधे लगाने, किसी भी नल से पानी अनावश्यक नहीं बहने देने, सभी को पानी बचाने के लिए जागरुक करने की शपथ ली। इसी तरह ग्राम भूसरेंगा में भी मनरेगा मजदूरों ने पानी बचाने की शपथ ली।
