अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से तीन माह तक सामूहिक दुष्कर्म

बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ चैट करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी लगातार पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाते रहे। जब पीड़िता की मां को मामले की जानकारी हुई तो तीन महीने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले फरार आरोपित की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पति किसी अपराध में जेल में निरुद्ध है और वह स्वयं परिवार का खर्च चलाने के लिए झांसी में काम करती है। उसकी नाबालिग बेटी गांव में अपने परिवार के साथ रहती है। मां के अनुसार, तीन माह पहले तक बेटी की गांव के एक युवक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग होती थी। इसी दौरान युवक ने बेटी को बताया कि उसका एक अश्लील वीडियो उसके पास है। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने नाबालिग को सुनसान जगह पर बुलाया। वहां तीन आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और एक अन्य साथी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। इस वीडियो के वॉयरल करने की धमकी देकर तीन महीने तक उसकी अस्मत से खेलते रहे। जब पीड़ित की मां को इसकी बारे में जानकारी हुई तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इस सम्बंध में सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि बड़ागांव पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी ग्राम पारीछा निवासी विशाल रायकवार, गौतम प्रजापति व संजीव को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया। नाबालिग घटना की सही तिथि नहीं बता सकी है। आरोपियों ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका भी एक वीडियो बनाया। बाद में उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे। आज तीन दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वीडियो बनाने वाले उनके चौथे साथी की तलाश की जा रही है।
