लम्बे संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद मिली है स्वतंत्रता: रजनी तिवारी
77वें स्वतत्रता दिवस पर निराला प्रेक्षागृह में उप्र की राज्यमंत्री रजनी तिवारी की अध्यक्षता तथा विधायक सदर पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता लम्बे संघर्ष एवं कई बलिदानों के बाद मिली है, इसे अक्षुण्य बनाये रखना हम सबका परम कर्तव्य है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वसुधा वन्दन, पंच प्रण की शपथ, वीरों का वन्दन व शिलाफलकम्, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान, अमृत वाटिका में वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम भी किये गए।
इस मौके पर निराला प्रेक्षागृह सभागार में राज्यमंत्री की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना गया। इसके उपरान्त निराला प्रेक्षागृह परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गयी। साथ ही अमृत वाटिका में निराला की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पौधारोपण तथा मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजन शान्ती देवी एवं मंजू त्रिपाठी को राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आजादी को लेकर हमारे महापुरूषों एवं बलिदानियों ने जो सपने संजोये थे, वह प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में साकार हो रहे हैं। हम अपने कठिन परिश्रम एवं लगातार सकारात्मक प्रयासों से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप 2047 तक देश की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर हम दुनिया में विकसित राष्ट्र के तौर पर उभर कर सामने आयेंगे। उन्होने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, बच्चों एवं महिलाओं के निरन्तर उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रत्येक योजना पारदर्शी तरीके से लागू हो रही है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने की वजह से हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नम्रता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे।